Hon’ble Minister for Railways Sh. Suresh Prabhu inaugurated Com. Umraomal Purohit research center

रेलवे को भारी निवेश की जरूरत : प्रभु
रेल नेटवर्क में सालाना दस लाख करोड़ रपए निवेश कर रहा चीन

इसके मुकाबले भारत में हो रहा 40 हजार करोड़ रपए का निवेशनिवेश न बढ़ने से रेलवे को हो रहा है भारी नुकसानरेलवे में नई तकनीक और बुनियादी ढांचे में नहीं हो रहा सुधार
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को कहा कि देश की इस सार्वजनिक परिवहन निकाय में भारी निवेश तथा नई प्रौद्योगिकी लाना समय की मांग है और इसके बिना भारतीय रेलवे कहीं आगे नहीं जा सकेगी।प्रभु ने यहां दिवंगत उमरावमल पुरोहित स्मृति अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे में निवेश की जरूरत है। चीन में रेलवे में सालाना निवेश 9-10 लाख करोड़ रपए है जबकि यहां यह 40,000 करोड़ रपए है।’ उन्होंने कहा कि निवेश की कमी के कारण रेलवे को परिवहन कारोबार के अवसरों का नुकसान हो रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘इस कारण ट्रेफिक अन्य क्षेत्रों को जा रहा है। इसलिए हमने रेलवे में निवेश बढ़ाने का फैसला किया है और यह निवेश आने वाले वर्षो में बढेगा।’ भारतीय रेलवे की तुलना अमेरिका की रेलरोड सेवा एमट्रेक से करते हुए प्रभु ने कहा कि एक रपट के अनुसार एमट्रेक निवेश की कमी के कारण ही पटरी से उतर गई। हमें एमट्रेक से सीखना होगा।

railway-invest