NRMU(NR) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन दिल्ली मंडल के मंडलमंत्री कॉम अनूप शर्मा और अध्यक्ष कॉम राजेश भारद्वाज की अगुआई में किया गया जिसमें महामंत्री AIRF कॉम शिव गोपाल मिश्र अध्यक्ष AIRF कॉम राखल दास गुप्ता,महामंत्री NRMU(CR) कॉम वेणु पी नायर, अध्यक्ष NRMU(NR)कॉम एस के त्यागी,चैरपेर्सन AIRF कॉम जया अग्रवाल,AGS NRMU (NR) कॉम विक्रम सिंह,कॉम सुनीता,कॉम अरुणा के साथ लगभग 300 रेल कर्मियों ने श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को अपनी भाव पूर्ण श्रधांजलि दी। कॉम मिश्रा ने बाजपेई जी के साथ गुज़रे के लम्हो को सभा मे साझा किया,आपने कहा मेरा श्री बाजपाई जी से बचपन का नाता है,उनसे मैन बहुत कुछ सीखा है वो बड़े ही आदर्श वादी तथा सहृदयी थे,कॉम मिश्र ने उनके आदर्शों पर चलने के सलाह दी।कॉम वेणु ने यूनियन के प्रत्येक कर्मी को उनकी कविता की पंक्ति कभी हार नही मानूँगा को अपने जीवन मे उतारने की सलाह दी और उसी पर चल कर अपनी यूनियन को आगे ले जाने की बात कही।कॉम त्यागी ने उनके उनकी वकपटुता और सरल हृदय की चर्चा करते हुए श्रधांजलि दी और कहा कि हमे भी उन्ही की तरह बन कर दुश्मनो को भी अपना बनना चाहिए।
कॉम जया ने उनके दूरदर्शी होने और जीवट व्यक्तित्व को प्रकाश में लाते हुए उनके अनुगामी बनने की बात कही।
मीडिया प्रभारी AIRF महेंद्र श्रीवास्तव ने उनके जीवन के कई पहलुओं को स्मृति पटल पर उतार कर साझा करते हुए श्रधांजलि दी।कॉम विक्रम ने उनके सरल व्यवहार और मिलनसार होने के गुण पर प्रकाश डालते हुए श्रधांजलि दी।कॉम राखल दास ने AIRF के संघर्षों को याद करते हुऐ उस समय श्री अटल बिहारी बाजपाई जी के सहयोग को याद करते हुए उन्हें श्रदांजलि दी। कॉम अनूप ने सचालन और व्यवस्था को संभालते हुए सभी को बताया कि कॉम टी एन बाजपेई जिन्होंने मज़दूरों की मांग के लिए हड़ताल करते हुए आपनी जान गवा दी,उनके अंतिम दर्शन के लिए श्री अटल बिहारी जी स्वम आये थे और श्री टी एन बाजपाई जी के कर्मठता और नेतत्रत्व को नमन करते हुए कारखाने के सामने
टी एन बाजपेई जी की प्रतिमा का अनावरण किया और उस चौक को टी एन बाजपेई चौक का नाम दिया।सभा के अंत मे अध्यक्ष दिल्ली ममदल राजेश भारद्वाज जी ने सभी का धन्यवाद दिया तथा कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि उन्ही के द्वारा दर्शित मार्ग पर चल कर होगी इस प्रकार हम अपने जीवन के साथ साथ यूनियन के नाम को भी ऊंचा उठाने का काम कर सकते है।सभा मे उपस्थित सभी रेल कर्मियों ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को पुष्पंजी द्वारा श्रधांजलि अर्पित की।