लखनऊ:- अधिकारों की लड़ाई के लिए एकजुटता से युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। तभी हमें अपने अधिकार मिल पाएंगे। यह बात आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कही। वे आलमबाग स्थित सामुदायिक केन्द्र में नार्दर्न मेन्स यूनियन के कारखाना मंडल की ओर से आयोजित युवा उत्सव को सम्बोधित कर रहे थे।शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करने की लड़ाई अरसे से चल रही है, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण युवकों का भविष्य अंधकारमय है। उन्होंने कहा की पेंशन न मिलने से युवकों की सामाजिक सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है। श्री मिश्र ने कहा की सरकार की उदासीनता के चलते 7वें वेतन आयोग की निराशाजनक रिपोर्ट का कर्मचारियों के हित में समाधान निकल नहीं पाया है। इससे मजबूर केंद्रीय कर्मचारियों को 11 जुलाई से बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला लेना पड़ा हैं । उन्होंने युवाओं से संघर्ष के लिए तैयार रहने का कहा। इससे पूर्व मंडल मंत्री बीडी मिश्र ने कारखाना के युवा रेल कर्मियों को हक के लिए सचेत किया। मौके पर जोनल युवा समन्वयक मनोज श्रीवास्तव, कारखाना मंडल के संयोजक प्रेम सोनकर, लखनऊ के मंडल मंत्री आरके पाण्डेय व लेखा के मंडल मंत्री उपेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया।
Youths of Indian Railways must come forward for their rights – Com. Shiva Gopal Mishra
