नयी दिल्ली:- केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने के तत्काल बाद कर्मचारियों के संगठनों ने इन्हें नाकाफी करार देते हुये 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने की घोषणा की है। केन्द्रीय कर्मचारियों के संगठनों की नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसीए) के संयोजक एवं ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को अब तक की सबसे खराब अनुशंसाएं करार देते हुये कहा कि इनके लागू होने पर कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं होगा। काउंसिल ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुये कहा कि रेलवे से जुडी मांगों को लेकर उनके संगठन ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के साथ र्चचा की है और इसमें कुछ मुद्दों पर सहमति बनने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतन 18 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपये करने की मांग की गई थी ।

rs-airf