आज क. डी. एन. चौबे की पहली पुन्यतिथि पर NRMU परिवार उनको भावभीनी श्रदांजली दे रहा है और उनके द्वारा मजदूर आन्दोलन में किये गए उत्कृष्ट कार्यों को याद कर रहा है । क. डी. एन .चौबे के संगठन के लिए अविस्मरणीय योगदान को सैदेव याद किया जाएगा । क. डी. एन. चौबे  NRMU और विशेषकर मुरादाबाद मंडल में हुए मजदूर आंदोलन में हमेश अग्रणी रहे और मजदूरों के लिए हमेशा क़ुरबानी के लिए तत्पर रहे । का. चौबे मुरादाबाद मंडल के मंडल मंत्री के पद पर भी काफी समय तक कार्यकर्त रहें । क. चौबे के तजुर्बे को देखते हुए उन्हें NRMU के सहायक महामंत्री के पद पर भी नियुक्त किया गया और वर्कशाप मंडल का प्रभारी भ नियुक्त किया गया । गत वर्ष क. डी. एन चौबे का 28 मार्च, 2019 को निधन हुआ. पूरा NRMU परिवार आज नतमस्क है और उन्हें भावभीनी श्रदांजली देता है।

d.n.-chaubey